SBI Pre Approved Personal Loan Kaise Le | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ₹ 8 लाख तक का लोन कैसे ले
दोस्तो आज के आर्टिकल मै आपको बताऊंगा आप घर बैठे SBI से Pre Approved लोन कैसे ले सकते है। दोस्तो जिंदगी मै समस्या कभी भी आ सकती है। आपको कभी भी इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड सकती है। इमरजेंसी के समय में आप SBI से Pre Approved लोन ले सकते हैं। आगे आर्टिकल में आपको बताऊंगा आपको लोन कैसे मिलेगा।
SBI Pre Approved लोन क्या है
भारतीय स्टेट बैंक अपने कुछ चुनिदा ग्राहकों को Pre Approved लोन ऑफर करती है। अब सवाल आता है की हमे कैसे पता चलेगा की मुझे Pre Approved लोन ऑफर हुआ है की नहीं। और मैं कैसे SBI के Pre Approved लोन का फायदा ले सकता हूं। दोस्तो आर्टिकल को पुरा जरुर पढ़े इसमें मै आपको बताऊंगा कि आप कैसे SBI Pre Approved लोन का फायदा ले सकते हैं। SBI से ₹8 लाख तक का लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए। और आपको कोन कोनसे डॉक्यूमेंट्स देने होगे।
दोस्तो भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा Pre Approved Personal Loan लगभग सभी खाताधारकों को दिया जा रहा है। इस लोन को आप बहोत ही आसान तरीकों से ले सकते हैं। इसमें आपको किसी भी तरह के कागजात की जरूरत नही पड़ती।
SBI Pre Approved Personal Loan
दोस्तो इस लोन को लेने के बाद आपका खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्योंकि आप भी जानते हैं देश में रोजगार की समस्या है। इसीलिए दोस्तो अगर आपकों ये लोन मिलता है तो आप खुद का कोई बिजनेस शुरू कर सकते हैं
SBI Pre Approved लोन की विशेषताएं
- इसमें आपकी प्रोसेसिंग फीस बहोत कम लगती है।
- इस लोन को आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन ले सकते हैं।
- आपको बैंक के बार बार चक्कर लगाने की कोई जरूरत नही है।
- SBI Pre Approved लोन को आप योनो एप्लीकेशन और इंटरनेट बैंकिंग से ले सकते हैं।
SBI Pre Approved Personal Loan लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
दोस्तो अगर आप कही से भी लोन लेते हैं तो आपकों कुछ जरूरी documents की जरूरत पड़ती। इसी तरह दोस्तो आपकों भारतीय स्टेट बैंक ले लोन लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है
- आपका SBI मै खाता जरूर होना चाहिए
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- याेनो एप्लीकेशन मै रजिस्ट्रेशन/इंटरनेट बैंकिंग होना जरूरी है।
SBI Pre Approved Personal Loan Kaise Le
दोस्तो SBI से Pre Approved Personal Loan लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर सही होना चाहिए। ज्यादातर Pre Approved Personal Loan उन्ही ग्राहकों को मिलता है जिनका सिबिल स्कोर सही होता है। अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है तो आपकी आय ₹15000 से ज्यादा प्रति माह होना जरूरी है। और आप किसी सरकारी नौकरी में काम करते हैं तो आपकी आय प्रति माह ₹20000 से ज्यादा होनी चाहिए ।
How To Apply SBI Pre Approved Personal Loan|SBI Pre Approved Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare | SBI Pre Approved Personal Loan Kaise Le| SBI Pre Approved पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले आपकों SBI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद इंटरनेट बैंकिंग के लॉगिन विकल्प पर क्लिक करे।
- अपना User I'd और पासवर्ड डाले।
- लॉगिन होने के बाद e-service विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद Loans विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद Pre Approved Personal Loan पर क्लिक करे।
- इसके बाद पैन कार्ड नंबर डाले।
- अब आपकी लोन एलिजिबिलिटी शो हो जाएगी।
- आप अपनी लोन एलिजिबिलिटी के हिसाब से लोन ले सकते हैं।
- इसके बाद Send Otp पर क्लिक करे।
- Otp डालने के कुछ समय बाद आपके खाते मै पैसे आ जायेगे।
SBI Se Personal Loan Kaise Le|SBI से पर्सनल लोन कैसे ले
दोस्तो मैंने आज के आर्टिकल में बताया है आप SBI से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं। दोस्तो लोन मिलने के बाद अपनी किश्त का समय पर भुगतान जरुर करें। समय पर किश्त ना भरने पर आपका सिबिल स्कोर खराब होता है और आपकों फिर कही से भी लोन नहीं मिलता। इसीलिए दोस्तो अपनी किश्त का समय पर भुगतान जरुर करे।